काको के महादेवपुर गांव में हंगामा कर रहा शराबी पकड़ाया
पाली थाने की पुलिस ने महादेवपुर गांव से शराब के नशे में हंगामा मचाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति काजू कुमार है.
काको. पाली थाने की पुलिस ने महादेवपुर गांव से शराब के नशे में हंगामा मचाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति काजू कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में अक्सर परिजनों को मारपीट कर परेशान किया करता था. उसकी करतूत से नाराज उसके परिजनों ने पुलिस को कॉल कर उसकी हरकतों को बताया और उस पर कार्रवाई करने की मांग की. सूचना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची तथा आरोपी काजू की ब्रेथ एनालाइजर से जांच हुई जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई. मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि काजू के परिजन फोन कर बताया कि शराब के नशे में वह हमेशा घर के लोगों के साथ मारपीट तथा हंगामा करता है. पड़ोसी तथा घर के लोग भी उसकी हरकतों से परेशान हो चुके हैं. उसके सुधारने के लिए कोई उपाय नहीं सूझा, इसलिए पुलिस को कॉल कर दिया. मौक़े से पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
शराब के साथ पियक्कड़ धराया
मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माली बगीचा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की टेहटा माली बगीचा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद को शराब के नशे में होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके साथ एक लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मेडिकल जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है