डीएसपी ने थानाध्यक्ष के साथ की आवास सहायक पर दर्ज प्राथमिकी की जांच

करपी. पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल तथा किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने मुखिया के द्वारा आवास सहायक पर दर्ज किये गये प्राथमिकी की जांच पड़ताल की. मुखिया ने आवास सहायक राजू कुमार पर आम सभा में मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर आवास योजना के तहत लाभुकों का चयन किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:49 PM
an image

करपी. पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल तथा किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने मुखिया के द्वारा आवास सहायक पर दर्ज किये गये प्राथमिकी की जांच पड़ताल की. मुखिया ने आवास सहायक राजू कुमार पर आम सभा में मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर आवास योजना के तहत लाभुकों का चयन किया गया था. कोचहसा के मुखिया अवंती देवी ने इस संबंध में किंजर थाना में आवास सहायक राजू कुमार पर मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर आवास योजना का चयन करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मुखिया ने प्राथमिकी में कहा था कि आवास सहायक मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर करके आवास चयनित किए हैं. बीडीओ को लिखित तथा मौखिक रूप में दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में बीडीओ से लिखित तथा मौखिक आवेदन देकर जांच करने की अपील भी किया गया था. आवास सहायक जाति सूचक शब्द का उपयोग भी करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं. किंजर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी ने मुखिया को आवास सहायक राजू कुमार को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. मुखिया ने बताया कि आमसभा की बैठक का रजिस्टर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी अपने पास रखते हैं जिससे पंचायत में हो रहे विकास योजना की जानकारी नहीं मिलती है. पीएम आवास योजना के तहत 38 लाभुकों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाभुकों तथा दर्जनों रिपेयरिंग का लाभ आवास योजना का फर्जी हस्ताक्षर करके लाभुकों को लाभ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version