14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करपी में डंपर ने बाइक में मारी ठोकर, मामा-भांजे की गयी जान

किंजर थाना क्षेत्र के भुआंपुर-पोखरा के निकट इमामगंज-करपी पथ पर सोमवार की शाम करीब चार बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी जिसके फलस्वरुप घटनास्थल पर ही मामा-भांजे की मौत हो गयी.

करपी

. किंजर थाना क्षेत्र के भुआंपुर-पोखरा के निकट इमामगंज-करपी पथ पर सोमवार की शाम करीब चार बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी जिसके फलस्वरुप घटनास्थल पर ही मामा-भांजे की मौत हो गयी. बाइक सवार चालक समेत अन्य दो घायल है. दोनों खतरे से बाहर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के रामापुर मुसहरी गांव निवासी 45 वर्षीय मिथिलेश दास, इनका भागिना अमन कुमार (6 वर्ष), नवलेश कुमार (18 वर्ष) तथा पुत्र राज किशोर (20 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर इमामगंज से अपने घर रामापुर लौट रहा था. गाड़ी बड़ा पुत्र राज किशोर चला रहा था. भुआंपुर-पोखरापर के निकट पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार ठोकर मारी. ठोकर लगते ही मिथिलेश दास तथा इनका भागिना अमन कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के सिर के मांस का टुकड़ा दूर-दूर तक सड़क पर बिखरा हुआ था. गाड़ी चला रहे राजकिशोर को मामूली चोट आयी है. जबकि इसी गाड़ी पर पीछे बैठा हुआ 18 वर्षीय चालक का भांजा नवलेश कुमार जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने नवलेश कुमार को विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा जहां उसकी चिकित्सा चल रही है. जख्मी खतरे से बाहर बताया जाता है. चालक राजकिशोर को मामूली चोट आयी है, तथा सदमे के कारण लगातार बेहोश हो रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया. संवाद प्रेषण तक सड़क जाम समाप्त नहीं करवाया गया है.

डंपर का चालक भागने में सफल रहा लेकिन डंपर को करपी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक मिथिलेश दास छठ पर्व किया था. घर आये रिश्तेदार को विदाई करने के लिए सोने की कनबाली लेने इमामगंज गये थे. इसे लेकर वापस आने के क्रम में यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतक भांजा अमन कुमार हसपुरा थाना क्षेत्र के कुनटुपी गांव का निवासी बताया जाता है. सूचना मिलते ही करपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी तथा किंजर थानाध्यक्ष सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन संवाद प्रेषण तक सड़क जाम था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें