Loading election data...

स्मार्ट क्लास से सरकारी विद्यालय के बच्चे बनेंगे स्मार्ट, शिक्षा को मिली है बढ़ावा : मंत्री

स्मार्ट क्लास से सरकारी विद्यालय के बच्चे बनेंगे स्मार्ट तथा शिक्षा को मिली है बढ़ावा. एल्केम लैबोरेट्रीज द्वारा जिले के 240 विद्यालय में लगाये गये स्मार्ट क्लास शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने का बहुत बड़ा कदम है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:14 PM

जहानाबाद सदर.

स्मार्ट क्लास से सरकारी विद्यालय के बच्चे बनेंगे स्मार्ट तथा शिक्षा को मिली है बढ़ावा. एल्केम लैबोरेट्रीज द्वारा जिले के 240 विद्यालय में लगाये गये स्मार्ट क्लास शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने का बहुत बड़ा कदम है. उक्त बातें बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जिले के हाईस्कूल घोसी में आयोजित सामूहिक स्मार्ट क्लास के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार बहुत काम कर रही है. सरकार का प्रयास है कि सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उसके लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि देश के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है तथा शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं. बच्चों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा दें. जहानाबाद के पूर्व सांसद शिक्षा पर विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें, ताकि बच्चे पढ़ कर अनुशासित ढंग से जीवनयापन करें. हमारे देश में शुरू से ही गुरु की पूजा की जाती है, उस व्यवस्था को शिक्षक भी बनाए रखें. उन्होंने एल्केम लैबोरेटरी के अध्यक्ष संप्रदा बाबू के बारे में बतलाया कि इसी विद्यालय के छात्र रहे थे तथा काफी कठिन परिस्थिति में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर व्यवसाय के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम कमाने का काम किया. उनके कंपनी द्वारा लगाये गये स्मार्ट क्लास सराहनीय कदम है. डीएम अलंकृता पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालय में लगाए गए स्मार्ट क्लास का संचालन शिक्षकगण सुचारू रूप से करें. उसके लिए डीइओ को उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को स्मार्ट क्लास चलाने के लिए प्रशिक्षित करें ताकि बच्चों को स्मार्ट क्लास में बेहतर शिक्षा ग्रहण कराया जा सके. एसपी ने शिक्षकों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने को कहा. स्वागत भाषण करते हुए कंपनी के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में एल्केम लैबोरेट्री द्वारा जिले में बृहद पैमाने पर काम कराया जा रहा है. उसी के तहत 240 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाया गया है. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, डीएम के अलावे एसपी अरविंद प्रताप सिंह, पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, डीइओ रश्मि रेखा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक पंकज कुमार ने किया. जबकि संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा ने किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामविनोद शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, अजीत शर्मा, विनयशील गौतम, दुर्गेश कुमार, निरंजन कुमार समेत 240 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version