विभिन्न मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी समेत आठ गिरफ्तार

जहानाबाद. नगर थाना व कड़ौना थाने की पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:51 PM

जहानाबाद. नगर थाना व कड़ौना थाने की पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर थाने की पुलिस ने शराब के मामले में फरार चल रहे कुर्की वारंटी वभना गांव निवासी लोढ़ा मांझी उर्फ लोथा मांझी, स्थायी वारंटी नंदलाल मांझी, रामगढ़ के रहने वाले कुर्की वारंटी धर्मवीर कुमार एवं कांड में फरार चल रहे शांतिनगर के रहने वाले गुड्डू कुमार के अलावा विशुनगंज मुहल्ले के रहने वाले विनोद कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. कड़ौना थाने की पुलिस ने पटना-गया रोड से शराब पीकर हल्ला-हंगामा करते तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये लोगों में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के महिमा नगर के रहने वाले रविरंजन, कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर के रहने वाले टिंकू कुमार व चमनबिगहा के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार बताये जाते हैं, जिसे पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पकड़ा है. थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

रास्ते के विवाद में मारपीट, तीन घायल

मखदुमपुर. शनिवार की सुबह विशुनगंज थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में महंगूपुर गांव निवासी मंजू देवी, जयराम कुमार एवं मंटू कुमार बताए जाते हैं. घायल मंजू देवी ने बताया कि पड़ोसी से रास्ता विवाद चल रहा था. इसमें शनिवार की सुबह पड़ोसी ने मारपीट कर दिया जिसमें सभी लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया. मामले में प्राथमिकी को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version