21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू लगने से हुई बुजुर्ग की मौत

टेहटा थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के निकट पप्पू ढाबा होटल के समीप गुरुवार को एक 60 वर्षीय व्यक्ति अचानक लुढ़क कर गिर गया और उसकी मौत हो गयी.

जहानाबाद.

टेहटा थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के निकट पप्पू ढाबा होटल के समीप गुरुवार को एक 60 वर्षीय व्यक्ति अचानक लुढ़क कर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना टेहटा थाने को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इधर पुलिस ने छानबीन के बाद मृतक की पहचान जहानाबाद के गौरक्षणी मुहल्ला निवासी राजेंद्र महतो के रूप में की है. पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति की मौत लू लगने से हुई है. वह सरथुआ गांव के निकट गया था जहां अचानक लू लगने के कारण वह गिर गया और उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद लाश को दाह संस्कार के लिए उसके पुत्र को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि उसके पुत्र के द्वारा बयान दिए जाने पर टेहटा थाने में यूडी केस दर्ज किया जायेगा. इधर अचानक राजेंद्र महतो के मौत की खबर सुनकर उनके परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के निकट जमा हो गये. परिजन को अचानक हुई मौत पर विश्वास नहीं हो पा रहा था. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

लू लगने से पटवन कर रहा किसान हुआ बेहोश, सदर अस्पताल में भर्ती : जहानाबाद.

सदर प्रखंड के कल्पा ओपी अंतर्गत धनधरबिगहा गांव में अपने खेत में पटवन कर रहा किसान लू लगने से अचानक बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गांव का सुदामा विंद अपने मकई के खेत में पटवन कर रहा था. भीषण गर्मी और लू के बीच भरी दोपहरी में पटवन कर रहे सुदामा विंद की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह खेत में ही गिरकर बेहोश हो गया. आसपास के खेत की किसानों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन लोगों ने उसे उठाया और उसके घर पहुंचाया, जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. सदर अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें