Loading election data...

घोसी के बैना गांव की आहर में डूबने से बुजुर्ग की गयी जान

बैना गांव के आहर के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक अहियासा गांव निवासी दुलारचंद मांझी (57 वर्ष) बताया जाता है .

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:44 PM
an image

घोसी. बैना गांव के आहर के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक अहियासा गांव निवासी दुलारचंद मांझी (57 वर्ष) बताया जाता है . बताया जाता है कि बीते मंगलवार को अपने घर से जाने के लिए निकला था और मंगलवार की रात अपने घर वापस लौट कर नहीं आया और बुधवार की सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैना आहर के पानी में डूबकर मरा पड़ा हुआ है. सूचना पाकर अहियासा गांव के लोग पहुंचे तो अहियासा गांव के दुलारचंद मांझी के रूप में पानी में डूबे व्यक्ति की पहचान की गयी. फिर इसकी सूचना घोसी थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

उबेर गांव में जमीन विवाद में मां-बेटे को पीटा

घोसी. थाना क्षेत्र के उबेर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी महिला में उबेर गांव के महापति देवी एवं बेटा सूरज कुमार बताया जाता है. जख्मी मां-बेटा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया. इस सिलसिले में घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version