खलकोचक के जमुना नदी में डूबने से बुजुर्ग की गयी जान
मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे खलकोचक गांव के समीप से गुजरे जमुना नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.
मखदुमपुर. मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे खलकोचक गांव के समीप से गुजरे जमुना नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक खलकोचक गांव निवासी रामदेव पासवान (70 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी बुजुर्ग रामदेव पासवान सोमवार की देर शाम नदी की तरफ शौच के लिए गया था. उसके बाद वे घर नहीं लौटे थे. वहीं मंगलवार की सुबह 8 बजे लोग खोजते-खोजते नदी की तरफ गये तो नदी से शव बरामद की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दी है. वहीं घटना के बाद खलकोचक गांव का माहौल गमगीन हो गया.
पिकअप की चपेट में आने से बच्चे की मौत
अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदराबाद स्थित गोला रोड में पिकअप की चपेट में आ जाने से 5 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पालीगंज निवासी दीनानाथ कुमार का पुत्र किट्टू कुमार अपनी मां के साथ छठ पूजा की खरीदारी को लेकर बैदराबाद बाजार गया था. इसी बीच सड़क पार करते समय पिकअप की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मौसी के घर बैदराबाद छठ पूजा में शामिल होने आया था. घटना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के बाद दुर्घटना में शामिल पिकअप को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत के बाद सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है