करेंट लगने से बुजुर्ग की मौत, पसरा मातम

थाना क्षेत्र अंतर्गत के दावथू गांव में 70 वर्षीय गणेश शर्मा को बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:04 PM

हुलासगंज.

थाना क्षेत्र अंतर्गत के दावथू गांव में 70 वर्षीय गणेश शर्मा को बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी. मालूम हो कि बथार में धान रोपने के लिए बिजली मोटर पंप चल रहा था, वे खेत को देखने गये थे कि खेत में कितनी पटवन हुआ है. उसी क्रम में बिजली तार की चपेट में आ गये. लोगों के शोरगुल करने पर लोगों ने आनन-फानन में ट्रांसफार्मर से बिजली को काटा गया, जिसके बाद उन्हें इलाज करने के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया. उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान में तस्कर समेत 18 धराये : जहानाबाद.

जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से बीती रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा गया है. वहीं शराब के भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये जावा महुआ को बरामद किया गया है जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर गुरुवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़, काको मोड़, घोसी, भेलावर, काको, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सरेन, पूर्णाबिगहा जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने एवं पीने के आरोप में 18 लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में 3 बेचने वाले हैं. वहीं 15 लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया है. जबकि शराब के अड्डे से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है क विभिन्न जगहों पर तलाशी के क्रम में पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है. शराब के खिलाफ ड्रोन एवं खोजी कुत्ता के सहयोग से करीब दो दर्जन जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. शराब माफियाओं पर पड़ रहे रेड से शराब बेचने एवं पीने वालों में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version