तीन पैक्स का चुनाव स्थगित, 27 पैक्स के लिए शुरू हुआ स्क्रूटनी
जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होना है. प्रथम चरण के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी थी.
जहानाबाद नगर.
जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होना है. प्रथम चरण के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी थी. नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर जिले के तीन पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया है. प्राधिकार ने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक चुनाव स्थगित किया गया है. जिले के सदर प्रखंड के कल्पा पैक्स तथा काको प्रखंड के बरावां तथा उत्तरसेरथु पैक्स का चुनाव स्थगित किया गया है. वहीं अरवल जिले के किंजर पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. तीन पैक्स का चुनाव स्थगित होने के बाद प्रथम चरण में शेष 27 पैक्स के लिए गुरुवार को स्क्रूटनी का कार्य आरंभ हो गया है. प्रथम चरण में ही सदर प्रखंड तथा काको प्रखंड के 30 पैक्स का चुनाव होना है जिसमें तीन पैक्स का चुनाव स्थगित होने के बाद अब 27 पैक्स का ही चुनाव होगा. गुरूवार को हुए स्क्रूटनी के क्रम में सुरंगापुर-भवानीचक पैक्स से सदस्य पद का एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में गड़बड़ी पाये जाने पर नामांकन रद्द किया गया है. उक्त पैक्स में सदस्यों का 50 प्रतिशत से कम नामांकन हुआ है. ऐसे में यहां चुनाव नहीं होने की संभावना जताई जा रही है. गाइडलाइन के अनुसार सदस्यों का 50 प्रतिशत से अधिक नामांकन होना अनिवार्य है. हालांकि यहां सदस्य का मात्र पांच नामांकन हुआ है. जबकि न्यूनतम 6 नामांकन होना अनिवार्य है. वहीं सिकरिया पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक नामांकन हुआ है. ऐसे में यहां अध्यक्ष पद का निर्विरोध निर्वाचन संभव है. वहीं अमैन पैक्स के अध्यक्ष के लिए दो नामांकन हुआ है जिसमें एक प्रत्याशी गुरूवार को नाम वापसी के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. हालांकि उसे नाम वापसी के लिए 19 नवंबर को बुलाया गया. ऐसे में अमैन पैक्स में भी निर्विरोध निर्वाचन की संभावना जताई जा रही है. कई पैक्सों के लिए गुरूवार को स्क्रूटनी का कार्य हुआ. नामांकन करने वाले अधिकांश प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है. बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की गयी है. अन्य कई नामांकन पत्राें की जांच होनी है. 16 नवंबर तक स्क्रूटनी का कार्य होना है. मतदान व मतगणना पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण : पैक्स चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी कोटि के मतदान एवं मतगणना पदाधिकारियों को निर्वाचन एवं मतगणना से संबंधित सभी पहलुओं की गहन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. मध्य विद्यालय ऊंटा के सभागार में प्रातः 11 से 1 बजे तक गश्ती दल, सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. जबकि 2 बजे से 4 बजे तक प्रथम मतदान पदाधिकारियों एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ. प्रशिक्षण के दौरान पैक्स चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देशों एवं चुनाव शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने को लेकर आवश्यक जानकारी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है