सख्ती के बाद भी टोका फंसा कर बिजली का हो रहा उपयोग

टोका फंसाकर बिजली का प्रयोग करने से लोग मान नहीं रहे हैं. इससे कंपनी को घाटा हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 11:07 PM
an image

जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बिजली के क्षेत्र में विगत तीन सालों में व्यापक स्तर पर काम किया गया है. टोका फंसा कर बिजली का उपयोग करने के सिस्टम को समाप्त करने का प्रयास किया गया था, लेकिन अभी भी लोग टोका फंसाकर बिजली का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी बिजली के खंभे पर बॉक्स लगा दिया है ताकि उपभोक्ता को बॉक्स द्वारा कनेक्शन दिया जा सके लेकिन बॉक्स में भी लोग क्षमता से अधिक कनेक्शन ले रहे हैं. इससे बिजली के खंभा के चारों ओर बिजली के तार लटका रहता है, जिससे हादसा होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. तेज हवा चलने पर बिजली के तार टूटने का डर रहता है तथा लोगों में करेंट लगने का भय सताने लगता है, यह नजारा ग्रामीण क्षेत्र मेंं दूर की बात, शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी लोग बिजली के खंभे पर बिजली के तार को लटका हुआ देख रहे हैं. शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां बिजली के तार जाली की तरह लटका रहता है और हल्की हवा चलने पर भी तार टूट कर लटक जाता है. पास से गुजरने पर लोगों को करेंट लगने का डर बना रहता है.

आटा चक्की से लेकर मोटर पंप तक चलाये जा रहे

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली के खंभा पर भले ही बॉक्स लगा दिया है तथा बॉक्स के द्वारा कनेक्शन दिया जा रहा है, इसके बावजूद भी लोग बिजली के पोल से टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाके में मोटर पंप सेट को चलाने के लिए किसानों द्वारा टोका फंसा कर ही बिजली का प्रयोग किया जा रहा है. यही नहीं, आटा चक्की के संचालक द्वारा भी बिजली के पोल पर डायरेक्ट टोका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा है जिससे हादसा होने की संभावना हमेशा बनी रहती है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

उपभोक्ता टोका फंसाकर बिजली का उपयोग नहीं करें, इसके लिए सभी बिजली के खंभा पर बॉक्स लगा दिया गया है तथा उसी से कनेक्शन दिया जा रहा है. जिस बिजली के खंभा पर उपभोक्ताओं की संख्या अधिक रहती है, बिजली के अलग खंभ लगाकर उस पर बॉक्स लगाने का काम किया जा रहा है.

सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, जहानाबाद
Exit mobile version