16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग के अनुरूप हो रही बिजली की सप्लाइ

जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त दिख रही है. उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली मिल रही है.

जहानाबाद सदर.

जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त दिख रही है. उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली मिल रही है. जिले में बिजली का जितना डिमांड है, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. शहरी क्षेत्र में जहां 21 से लेकर 23 घंटे तक बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है, वहीं ग्रामीण इलाके में भी बिजली की बेहतर व्यवस्था देखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 से लेकर 21 घंटे तक बिजली मिल रही है जिसकी वजह से गर्मी के दिनों में लोगों को काफी राहत मिल रही है. जिले में बिजली की वर्तमान स्थिति विगत 20 दिनों से यथावत है. कहीं भी बिजली की कटौती जिले में नहीं हो रही है. सभी जगह पर सामान्य रूप से बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है.

72 मेगावाट जिले को मिल रही है बिजली :

जिले में वर्तमान समय में डिमांड के अनुरूप ही 72 मेगावाट बिजली मिल रही है जिसकी वजह से सभी उपभोक्ताओं को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली नियमित रूप से मिल रही है. नियमित रूप से बिजली मिलने की वजह से गर्म दिन रहने के बावजूद भी लोग पंखे का हवा आराम से ले रहे हैं. शहरी हो या ग्रामीण इलाका, हर जगह बिजली की वजह से लोगों को राहत मिल रही है.

जिले में हैं तीन ग्रिड व 27 पावर सबस्टेशन :

वर्तमान समय में जिले में तीन ग्रिड हैं तथा 27 पावर सब स्टेशन हैं. ग्रिड, पावर सब स्टेशन में गर्मी को देखते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर कर्मचारी अलर्ट मोड में हैं. जहां भी बिजली में फाल्ट लगने की खबर मिल रही है, खबर मिलने के तुरंत बाद ही बिजली कर्मी पहुंचकर बिजली के फाल्ट में सुधार करते हैं और तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल कर दे रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने लगी है.

चल रहा है मेंटेनेंस का कार्य : जिले में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. जर्जर बिजली के तार एवं खंभा को बदला जा रहा है. हालांकि मेंटेनेंस कार्य को लेकर जिन स्थानों पर मेंटेनेंस का कार्य चलता है, उन जगहों की बिजली आपूर्ति को बाधित करना पड़ता है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं उपभोक्ता

जिले में बिजली आपूर्ति तो नियमित रूप से मिल रही है. पहले की अपेक्षा हमलोगों को बिजली आपूर्ति बेहतर मुहैया कराया जा रहा है. कभी-कभी परेशानी होती है फाल्ट लगने की वजह से, लेकिन बिजली कर्मी मौजूद होकर उसमें सुधार कर दे रहे हैं.

चंदन कुमार

विगत दो-तीन दिनों से बिजली के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कब बिजली गुल हो जा रही है और कब चली आती है, पता भी नहीं लग पाता है. गर्मी का दिन है, इसलिए बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण परेशानी हो रही है.

प्रशांत कुमार

जर्जर तार की वजह से काफी परेशानी होती है. जब न तब शॉर्ट लगकर बिजली आपूर्ति मेरे मुहल्ले की बाधित हो जाती है जिसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ता है.

निशांत कुमार

बिजली की आपूर्ति वर्तमान समय में बेहतर नहीं है. खासकर मेरे मुहल्ले में बिजली कब आती है और कब चली जाती है, पता भी नहीं चल पाता है. बीते दिनों की ही बात है, लगातार 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति हमारे मुहल्ले में बाधित रहा. इनवर्टर भी जवाब दे दिया था जिसकी वजह से गर्मी की वजह से बेहाल रहे.

धनंजय कुमार

क्या कहते हैं अधिकारी

जिले में जितनी बिजली की डिमांड की जाती है, उतना बिजली उपलब्ध हो जा रही है. वर्तमान समय में जिले को 72 मेगावाट बिजली मिल रही है. शहरी हो या ग्रामीण इलाका 21 से 22 घंटा तक उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही है. बिजली की कहीं भी परेशानी नहीं है. मेंटेनेंस का कार्य भी कराया जा रहा है, ताकि निर्बाध रूप से लोगों को बिजली मिलती रहे.

सुनील कुमार,

कार्यपालक अभियंता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें