Loading election data...

ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को पुराने पेंशन की मांग को लेकर कर्मियों ने समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:50 PM

जहानाबाद नगर. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को पुराने पेंशन की मांग को लेकर कर्मियों ने समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया. जिले के कर्मचारियों और शिक्षक 2-6 सितंबर तक ब्लैक वीक मनाते हुए काला बिल्ला लगाकर अपने अपने कार्यालयों और विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि देश भर के कर्मचारियों और शिक्षकों के द्वारा लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की खिलाफत करने के फलस्वरूप बमुश्किल से सत्ता में आयी मोदी सरकार ने आनन-फानन में यूपीएस की घोषणा की है जिसका सभी कर्मचारी और शिक्षक विरोध करते हैं. कर्मचारी नेता ने कहा कि अभी तक मोदी सरकार द्वारा आठवां वेतन आयोग का गठन नहीं किया गया है. केंद्र सरकार अविलंब आठवां वेतन आयोग का गठन करे, साथ ही पुरानी पेंशन हू-ब-हू लागू करे, क्योंकि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है. कर्मचारियों को हू-ब-हू पुरानी पेंशन चाहिए, इससे कम पर कर्मचारी- शिक्षक समझौता नहीं करेंगे. कर्मचारी नेता ने कहा कि सरकार की खिदमत में अपनी जवानी खपा देने वाले कर्मचारियों को सरकार आधा- अधूरा पेंशन देती है जिसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रदर्शन के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग करते हुए कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में महासंघ के सत्येंद्र कुमार सहित समाहरणालय के अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version