जिले में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, सीओ ने भेजा नोटिस
अतिक्रमण के खिलाफ सभी जगहों पर अभियान तेज होगी. डीएम के निर्देश के बाद सीओ द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जहानाबाद सदर. अतिक्रमण के खिलाफ सभी जगहों पर अभियान तेज होगी. डीएम के निर्देश के बाद सीओ द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि डीएम द्वारा सभी सीओ को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से निबटने का निर्देश दिया था. इसके बाद सीओ द्वारा अपने-अपने अंचल में चल रहे अतिक्रमण वाद के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.
डीएम ने सभी सीओ को सख्ती बरतने का दिया था निर्देश
कई ऐसे मामले थे, जो बरसात के दिनों में बंद हो गया था लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही अंचल कार्यालय में चल रहे अतिक्रमण के सभी मामले फिर से तेजी से शुरू कर दिया गया है और अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया है. कई जगहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. सीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भेजी जा रही नोटिस से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप भी मचा हुआ है तथा अपनी बचाव में अंचल कार्यालय का चक्कर भी काटने लगे हैं. कई गांव में चला था अभियान : अतिक्रमण के खिलाफ शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अभियान चला था. कई ऐसे गांव हैं, जहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया भी गया था लेकिन बरसात के दिनों में ग्रामीण इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बंद हो गया था, लेकिन अब यह अभियान फिर से चलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उसके लिए प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारी शुरू भी कर दी गयी है. सब कुछ ठीक रहा तो 15 जनवरी के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज भी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है