अस्पताल मोड़ व सब्जी मंडी से हटाया गया अतिक्रमण

शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया. प्रशासन की बुलडोजर दूसरे दिन भी अतिक्रमण करने वाले पर कहर बनकर गिरा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:19 PM
an image

जहानाबाद. शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया. प्रशासन की बुलडोजर दूसरे दिन भी अतिक्रमण करने वाले पर कहर बनकर गिरा. नगर परिषद की टीम ने शहर में शुक्रवार को अरवल मोड़ से अस्पताल मोड़ और फिर अस्पताल मोड़ से सब्जी मंडी जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान शहर के अरवल मोड़, अस्पताल मोड़ के अलावा सब्जी मंडी जाने वाले रास्ते से सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. अभियान के दौरान कई अस्थाई दुकानें तोड़ी गईं. डीएम अलंकृत पांडेय के निर्देश पर पहले ही इन अतिक्रमणकारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से माइकिंग करा कर अपना अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था. उनके दिए गए निर्देश के बाद गुरुवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर परिषद की टीम निकली तो शुक्रवार को भी कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया. किंतु बहुत सारे अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर और पुलिस बल के साथ नगर परिषद की टीम ने जबरन ऐसे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. शहर में लगातार दूसरे दिन भी अभियान जारी रहने से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा है. अभियान के दौरान बुलडोजर से कई अस्थाई दुकानें हटाई गई कई गुमटियों को हटाया गया. जबकि कई दुकानों के ऊपर लगे शेड तोड़े गए. टीम ने सड़क पर लगे तीन ठेले को जब्त कर लिया है. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से नगर परिषद की टीम के द्वारा जुर्माना भी वसूला गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया की 12 अतिक्रमणकारियों से 4200 रूपये जुर्माने की वसूली की गई है. ज्ञात हो कि पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. पटना-गया एनएच 83 और 110 पर शहर से लगे इलाके में सड़क किनारे यहां-वहां फुटपाथ की दुकान खुले हैं तो कहीं गुमटी, ठेला और फुटपाथ पर ही दुकानें सजाई गई हैं. कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बड़े-बड़े शेड बनाकर उसमें अपनी दुकानों के साथ समान सजा रखे हैं. कई जगहों पर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर ही बालू और गिट्टी के दुकान खुले हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी गैराज, टायर रिपेयरिंग सेंटर, होटल, खुले हुए हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लकड़ी के बोटे, एर्वेस्टर की चादर रखी रहती है. प्रशासन द्वारा जब केवी इन अतिक्रमण को हटाया जाता है किंतु एक-दो दिन बाद ही अतिक्रमणकारी फिर से उसे जगह पर कब्जा करके अपनी दुकान शुरू कर देते हैं. ज्ञात हो कि काको में बीवी कमाल की दरगाह पर चादरपोशी के लिए मुख्यमंत्री के ही आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version