कचरे का नियमित रूप से उठाव व प्रबंधन करें सुनिश्चित : डीएम

समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत नगर परिषद, नगर पंचायत एवं नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा किया गया तथा अनुपालन प्रतिवेदन देखा गया. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को देखकर खेद व्यक्त किया गया और निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में स्थिरता नहीं लाया जाये तथा अगले माह तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ति करने का भी निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:10 PM
an image

जहानाबाद नगर.

समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत नगर परिषद, नगर पंचायत एवं नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा किया गया तथा अनुपालन प्रतिवेदन देखा गया. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को देखकर खेद व्यक्त किया गया और निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में स्थिरता नहीं लाया जाये तथा अगले माह तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ति करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम ने जो भी घरों का निर्माण किया जा रहा है, उसका मैप्स कार्यालय स्तर से बनाया जाता है अथवा नहीं, की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र तथा नगर पंचायत, मखदुमपुर, काको एवं घोसी में निर्माणाधीन घरों का मैप्स तैयार किया जाये. साथ ही जो भी भू-स्वामी अपना-अपना घर निर्माण कर रहे हैं, वह अपने घर नक्शा तैयार कर मैप्स कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने घरों से टैक्स की वसूली की जा रही है अथवा नहीं, की जानकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारी से प्राप्त किया तथा निर्देश दिया कि होल्डिंग टैक्स वसूल की जाए.सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने नगर निकाय क्षेत्रों में कचरे का नियमित रूप से उठाव करते हुए कचरे का प्रबंध किया जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिस समय कचरे का उठाव किया जा रहा है. गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग उठाव किया जाए. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि मल्लहचक स्थित स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का रंग-रोगन का कार्य सुनिश्चित किया जाए. साथ ही स्पोर्टस कॉम्पलेक्स परिषद में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. स्थानीय गांधी मैदान में भी सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में निर्देश दिया गया कि जितने भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हुए हैं उसका अविलंब मरम्मति कराते हुए सभी लाइटों को चालू कराया जाए. डीएम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जितने भी मजदूर कार्यरत है, उसका बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज कराया जाए. साथ ही सुबह में जो कचरे का उठाव किया जाता है उसका समय बदलते हुए प्रातः 06 बजे के स्थान पर और प्रातः 04 से 05 बजे कचड़ा का उठाव कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति केंद्र बनाते हुए वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के पथ के डिवाइडर में लगे लोहे की जाली को शीघ्र मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही पौधा लगाते हुए सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में हर घर नल का जल योजना के तहत जहां-जहां नल-जल की मरम्मति की समस्या है उसे शीघ्र मरम्मति कराना सुनिश्चित किया जाये. अलगना पइन की उड़ाई कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version