शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

छठ पर्व के मौके पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है. छठ पर्व के दिन शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:27 PM

जहानाबाद नगर

. छठ पर्व के मौके पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है. छठ पर्व के दिन शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. बड़े वाहनों का परिचालन बाइपास के रास्ते होगा. वहीं छठ घाटों तक जाने वाली रास्तों में भी छोटे गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी.

शहर में कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था कराया जा रहा है जहां छठ व्रती अपनी गाड़ी खड़ी कर भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए छठ घाट तक जायेंगे. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मुख्य रूप से दरधा-यमुना के संगम तट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ लगती है. यहां जाने के लिए कई रास्ते हैं, सभी रास्तों को सुसज्जित कराया जा रहा है ताकि छठ व्रतियों को छठ घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. हालांकि ट्रैफिक काे लेकर खास इंतजाम किये जा रहे हैं. गाड़ी से कोई भी छठ व्रती छठ घाट तक नहीं जायेगा. गाड़ियों के लिए गांधी मैदान तथा गौरक्षणी के आसपास पार्किंग की व्यवस्था कराया गया है जहां छठ व्रती अपनी गाड़ी खड़ी कर संगम घाट तक पैदल जायेंगे.

वहीं अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, मलहचक मोड़ की ओर से आने वाले छठ व्रती पैदल ही संगम तट तक जायेंगे. इन रास्तों में वाहनों का प्रयोग नहीं होगा. छठ व्रती को आने-जाने में वाहनों के परिचालन से परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version