प्रत्येक वार्ड पार्षद को मिलेगा लैपटॉप
नगर परिषद जहानाबाद के सभी वार्ड पार्षदों को अब लैपटॉप दिया जायेगा. लैपटॉप में अपने वार्ड का पूरा ब्यौरा अप टू डेट रखेंगे. बाद में किस जगह कौन सी समस्या है, की समस्या के लिए कब बोर्ड की बैठक में मामला उठाया गया. बोर्ड ने उसे पर क्या डिसीजन लिया, उस पर अमल हुआ या नहीं, कब कौन सा पत्र उन्होंने दिया, उसका क्या जवाब आया, सारा ब्यौरा वह अपने लैपटॉप पर रख सकेंगे. बोर्ड की बैठक में सभी वार्डों के विकास के लिए किन-किन योजनाओं की स्वीकृति प्रद
जहानाबाद
. नगर परिषद जहानाबाद के सभी वार्ड पार्षदों को अब लैपटॉप दिया जायेगा. लैपटॉप में अपने वार्ड का पूरा ब्यौरा अप टू डेट रखेंगे. बाद में किस जगह कौन सी समस्या है, की समस्या के लिए कब बोर्ड की बैठक में मामला उठाया गया. बोर्ड ने उसे पर क्या डिसीजन लिया, उस पर अमल हुआ या नहीं, कब कौन सा पत्र उन्होंने दिया, उसका क्या जवाब आया, सारा ब्यौरा वह अपने लैपटॉप पर रख सकेंगे. बोर्ड की बैठक में सभी वार्डों के विकास के लिए किन-किन योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी. ये योजनाएं 25 लाख रुपये तक की या उससे कम की होगी. इसके लिए शीघ्र ही निविदा निकाली जायेगी. सभी वार्ड पार्षदों के द्वारा अपने-अपने वार्ड के विकास के लिए योजनाओं का चयन कर पहले ही बोर्ड को दिया जा चुका था, जिस पर बैठक में निर्णय लिया गया. शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित संगम घाट के निकट नगर परिषद की खराब बोरिंग के बदले अब नयी बोरिंग करायी जायेगी. बोर्ड ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. ज्ञात हो कि ठाकुरबाड़ी में नल-जल की बोरिंग पिछले एक साल से खराब है. बोरिंग फेल हो चुकी है, जिसके कारण चार वार्डों में नल-जल की सप्लाई प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में क्षत्रिग्रस्त पाइपों की मरम्मत का भी निर्णय लिया गया. शहर के कई वार्डों में नल-जल की पाइप फूटी हुई है, जिसके कारण लोगों को गंदा पानी मिलता है. बोर्ड में नल-जल के खराब मोटर को तुरंत बदलने पर भी सहमति व्यक्ति गयी. इसके लिए अतिरिक्त मोटर खरीदने का निर्णय लिया गया. शहर के विभिन्न वार्डों में खराब एलइडी लाइट की मरम्मत पर भी बोर्ड में सहमति व्यक्त की गयी. बोर्ड की बैठक में टैक्स दारोगा और एक इंजीनियर के कार्यकाल के एक्सटेंशन पर भी निर्णय लिया गया. नगर परिषद के लिए एक वहां की खरीद पर भी बोर्ड में सहमति व्यक्त की गई. मुख्य पार्षद रूपा देवी बोर्ड के बैठक की अध्यक्षता कर रही थी. जबकि बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह, उपमुख्य पार्षद सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है