भू-अर्जन कार्य तथा मुआवजा भुगतान में लाएं तेजी : डीएम

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला भू-अर्जन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:34 PM

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला भू-अर्जन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम ने एनएच 83 के कार्य में विलंब को देखते हुए निर्देश दिया कि कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी परियोजना अंतर्गत मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कैम्प आयोजित कर भुगतान की अग्रेत्तर कार्रवाई करें. बैठक में 119डी परियोजना में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुआवजा भुगतान में तीव्रता लाया जाये. साथ ही अंचलाधिकारी काको एवं मखदुमपुर को निर्देशित किया गया कि मखदुमपुर में बेरका तथा काको में महम्मदपुर एवं काजीसराय से संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र करें तथा प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सिंचाई विभाग से संबंधित मंडई बीयर परियोजना, पुनपुन बराज में लंबित भुगतान के मामलों को नियमानुसार भुगतान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version