कल्पा में मुकदमा नहीं उठाने पर मांगी रंगदारी, मना करने पर की मारपीट

कल्पा थाना क्षेत्र के मिल्की के एक व्यक्ति से मुकदमा नहीं उठाने पर रंगदारी की मांग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नागेश्वर यादव ने स्थानीय थाने में रंजन यादव समेत चार नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:52 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के मिल्की के एक व्यक्ति से मुकदमा नहीं उठाने पर रंगदारी की मांग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नागेश्वर यादव ने स्थानीय थाने में रंजन यादव समेत चार नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि बीते दिन मैं अपने बिजनेस के संबंध से दूध लेकर जा रहा था. इसी क्रम में रंजन यादव, शोभा देवी, प्रतिमा देवी जो खरोज के रहने वाले हैं एवं जनक यादव जो पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत शकरपुर के रहने वाले हैं. चारों रंजन यादव के इशारे पर जनक यादव, प्रतिमा समेत कई लोग मिलकर मेरा रास्ता रोक और गाली-गलौज करते हुए बोले कि आपके द्वारा कई मुकदमा किया गया है जिसमें काफी पैसे खर्च हुए हैं जिसके एवज में 50 हजार रुपये रंगदारी में देना है. जब हमने रंगदारी का विरोध किया तो सभी लोग लपड़- थप्पड़ एवं लात-घूंसे से मारना शुरू कर दिया. इस क्रम में मेरा कुर्ता के पाकेट में रखें 10 हजार रुपये नकद जबरन निकाल लिया और कहा कि रंगदारी के रूप में पैसे निकाले हैं. इसी बीच गांव के कई लोग पहुंच गये व दोनों के बीच हो रहे वाद-विवाद से बीच-बचाव कर मुझे बचाया. जाते-जाते आरोपितों ने कहा कि पुराना केस में गवाही दी एवं केस को नहीं उठाया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना. इधर, दूसरे पक्ष के राजेश यादव ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि बीते दिन सुबह में मैं घर से कुछ दूर पर मेरा नया मकान का निर्माण कार्य चल रहा है, इसी क्रम में ट्रैक्टर से ईंट आया था. उसी को देख रही थी. इस दौरान मिल्कीपर के रहने वाले नागेश्वर साइकिल में दूध लेकर जहानाबाद जा रहे थे जो हमें देखते ही गाली देने लगा. गाली देने से मना किया तो साइकिल रोक कर अपने लड़का मुकेश यादव, राजेश यादव, सिकंदर यादव को बुलाया. इसके बाद चारों आरोपित मिलकर मारपीट करते हुए मेरे पास रहे नकद एवं लाखों रुपये के जेवरात छीन लिये. शिकायतकर्ता ने मामले में पुलिस से हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version