छापेमारी में गोदाम से नकली इलेक्ट्रिक सामान बरामद
मुख्य बाजार के पाली मोड़ के समीप नकली इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस और कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
काको . मुख्य बाजार के पाली मोड़ के समीप नकली इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस और कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में कंपनी के प्रतिनिधि शीतल कुमार, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के पालघर जिले के निवासी हैं. उन्होंने बाताया कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें काको इलाके में नकली सामान बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. सूचना पर उन्होंने मामले का सत्यापन कर इसकी जानकारी काको थाने की पुलिस को दीजहां शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पाली मोड़ स्थित एक गोदाम पर छापा मारा जहां गोदाम का शटर खोलने पर बड़ी मात्रा में नकली इलेक्ट्रिक सामान बरामद किया गया जिसमें प्रेस्टिज कम्पनी का 65 पीस आयरन, ऊषा इंटरनेशनल का 66 पीस आयरन तथा 30 पीस सेलिंग फैन, एंकर कम्पनी का प्लग-टॉप के 290 पीस, एंकर केबल 0.75 एमएम के 5 पीस सहित कई अन्य कम्पनी का नकली सामान बरामद करते हुए गोदाम मालिक लाल बाबू यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं कम्पनी के प्रतिनिधि शीतल कुमार ने ग्राहकों से अपील की है कि वे सामान खरीदते समय उसके असली होने की जांच करें.
विद्यालय का ताला तोड़ हजारों की संपत्ति चोरी
मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लक्षणबिगहा में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद ने बताया कि जब मैं सुबह 9:15 बजे विद्यालय पहुंचा तो देखा कि विद्यालय के रसोई घर, कार्यालय का ताला टूटा हुआ है जिसमें करीब 250 केजी चावल, विद्यालय की घंटी सहित करीब हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है