Loading election data...

फल्गु नदी का जल स्तर बढ़ने से धंसी सड़क, स्कूल में घुसा पानी

झारखंड के घोड़ा घाट बियर का फाॅलिंग शटर टूट जाने के कारण पानी का तेज बहाव फल्गु नदी में होने लगा है, जिसके कारण नदी के निचले इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:37 PM

जहानाबाद नगर. झारखंड के घोड़ा घाट बियर का फाॅलिंग शटर टूट जाने के कारण पानी का तेज बहाव फल्गु नदी में होने लगा है, जिसके कारण नदी के निचले इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बाढ़ का पानी बंधुगंज स्थित पुराने पुल पर भी चढ़ गया है. जबकि मोदनगंज हाईस्कूल मैदान में भी नदी का पानी फैल गया है. निचले इलाके में पानी फैलने से कच्ची सड़क भी टूट गयी है. जबकि पानी के तेज दबाव के कारण पटना-नालंदा मार्ग पर मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के पितांबरपुर बरछीबिगहा गांव के समीप सड़क टूट गयी है जिसके कारण उक्त मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है. हालांकि नदी में पानी का जलस्तर स्थिर हो जाने से पानी का फैलाव बड़े क्षेत्र में नहीं हो पाया है. जिले के अन्य नदियों में अभी पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा है जिसके कारण लोगों को कोई परेशानी पहीं हुई है. हालांकि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन द्वारा निचले इलाके में रहने वाले लोगों से अपील किया गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जायें जिससे कि उन्हें संभावित बाढ़ से परेशान होना नहीं पड़े. डीएम द्वारा सभी सीओ-बीडीओ एवं थानेदार को संभावित बाढ़ को देखते हुए पर्याप्त तैयारी करने को कहा गया है ताकि बाढ़ की स्थिति में जिले के किसी भी जिलेवासी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. हालांकि देर शाम तक फल्गु नदी का जलस्तर कमने लगा था जिसके कारण जिन इलाकों में नदी का पानी फैला था उन इलाकों से पानी धीरे-धीरे निकलने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version