जहानाबाद. दो दिन पहले शहर के बत्तीस भंवरिया के निकट रेलवे लाइन के समीप से बरामद किये गये अज्ञात युवक के शव की पहचान करने आये मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने अस्पताल मोड़ को जाम कर दिया. परिजनों ने मृतक संजीत कुमार की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके हत्यारे को सजा दिलाने की मांग करते हुए शव के साथ अस्पताल मोड़ पर धरना पर बैठ गये, जिसके कारण पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. दरअसल शहर के बत्तीस भंवरिया के निकट दो दिन पहले रेलवे लाइन से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रख दिया गया था. सोमवार को भेलावार थाने के भरथुआ गांव से आये मृतक के परिजनों ने उक्त लाश की पहचान संजीत कुमार के रूप में की. उनका आरोप है कि संजीत कुमार की हत्या कर लाश को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया है. वे संजीत की हत्या करने वालों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. संजीत कुमार के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि संजीत गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था. उसके प्रेम की खबर का पता चलने पर गांव में काफी बवाल हुआ. लड़की वालों ने खूब हो हंगामा किया. इसके बाद संजीत घर से भाग गया था. वे लोग काफी खोजबीन कर रहे थे किन्तु कहीं उसका पता नहीं चला. जब जहानाबाद सदर अस्पताल में एक अज्ञात लाश रखे जाने की सूचना पुलिस के द्वारा दी गयी तब वे लोग पहचान के लिए यहां आये हैं. कुंदन कुमार ने प्रेम-प्रसंग में लड़की पक्ष के लोगों के द्वारा अपने भाई की हत्या किये जाने का आरोप लगा रहा था और उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा था. सोमवार को मूर्ति विसर्जन के कारण अधिकतर पदाधिकारी विसर्जन जुलूस में शामिल थे. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार अस्पताल मोड़ पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की और उन्हें जांच कर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है