निजी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

शहर के एक निजी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद उनके परिजनों ने हंगामा किया. मामला शहर के बत्तीस भंवरिया के निकट महिला सेवा सदन का है जिसे ललिता सिन्हा नामक एक महिला चलाती है जिसे महिला सेवा सदन के लेटर पैड पर स्त्री रोग विशेषज्ञ बताया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:51 PM

जहानाबाद

. शहर के एक निजी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद उनके परिजनों ने हंगामा किया. मामला शहर के बत्तीस भंवरिया के निकट महिला सेवा सदन का है जिसे ललिता सिन्हा नामक एक महिला चलाती है जिसे महिला सेवा सदन के लेटर पैड पर स्त्री रोग विशेषज्ञ बताया गया है. हालांकि इसमें ललिता सिन्हा के नाम के नीचे न तो एमबीबीएस की डिग्री लिखी हुई है. शकुराबाद थाना क्षेत्र के महुआबिगहा की रहने वाली संयुक्त कुमारी पति विकास कुमार को डिलीवरी के लिए सेवा सदन में लाया गया था. संयुक्त कुमारी के भाई प्रेम कुमार ने बताया कि लोगों ने बताया कि वह नॉर्मल डिलीवरी करती है. इसी कारण उसकी बहन को यहां लाया गया था. यहां डिलीवरी के लिए उन लोगों से 10 हजार रुपये भी लिए गये. शुरू में बताया गया कि सब कुछ ठीक-ठाक से हो जायेगा. बाद में उनलोगों ने क्या किया, अंतिम समय में वे लोग कहने आये कि इसे किसी दूसरी जगह ले जाओ. इसकी हालत सीरियस है. इसके बाद उसकी बहन और होने वाले बच्चे की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन संचालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर उनलोगों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version