सुल्तानपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत
विशुनगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी.
मखदुमपुर.
विशुनगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान सरगुन शर्मा बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर गांव निवासी किसान सरगुन शर्मा अपने गांव के बधार में धान रोपनी का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान गुरुवार की शाम आयी तेज पानी के साथ गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये जिससे किसान की मौत बधार में ही हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा रहा है.वज्रपात से बच्चे की मौत, मचा कोहराम : रतनी.
शकुराबाद थाना क्षेत्र के बीरोबिगहा गांव में गुरुवार की शाम हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक बीरोबिगहा गांव निवासी संटू दास के पुत्र रोहित कुमार (11 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बालक घर से बाहर शौच के लिए खेत में गया था. उसी दौरान तेज बारिश आ गयी. तेज बारिश में बचने के लिए दौड़े-दौड़े वह घर आ रहा था तभी वज्रपात हो गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही घर में जहां कोहराम मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो रहा था. हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना शकुराबाद थाने को दी घटना की सूचना पाकर शकुराबाद थाने की पुलिस दल-बल के साथ अस्पताल पहुंची जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है