Jahanabad News : घंटों इंतजार के बाद बीज नहीं मिलने पर किसानों का हंगामा

Jahanabad News : जिले के पुराने प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में बुधवार को किसानों का धैर्य उस समय जवाब दे दिया, जब घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें बीज नहीं मिल सका. बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:49 PM

जहानाबाद.

जिले के पुराने प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में बुधवार को किसानों का धैर्य उस समय जवाब दे दिया, जब घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें बीज नहीं मिल सका. बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों का आक्रोश इस कदर फूटा कि वितरक के प्रतिनिधि को अंतिम समय में पुलिस को बुलानी पड़ी, तब जाकर मामला शांत पड़ा और बीज वितरण का कार्य बंद कर दिया गया.

दरअसल बुधवार को यातायात थाने के बगल में पुराने किसान भवन में काको प्रखंड का रबी फसल मसूर का बीज वितरण किया जा रहा था. बीज लेने को लेकर काको प्रखंड के सुलेमानपुर, उसरी, भदसरा, तेजबिगहा जैसे दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान पहुंचे थे और लाइन में खड़े होकर बीज ले रहे थे. इसी क्रम में बगैर लाइन के एक-एक व्यक्ति को चार-चार बीज का बैग देने के बाद किसान आक्रोशित हो उठे. रबी फसल के बीज वितरण में कुव्यवस्था को देख किसान भड़क गए. किसानों का आरोप था कि वह घंटों से लाइन में खड़े हैं और वितरक एवं कृषि विभाग के कर्मचारी की जान-पहचान एवं चहेते बगैर कतार के बीच से घुस कर बीज उठाकर चले जा रहे थे और जो किसान लाइन में खड़े थे, वह खड़े रह जा रहे थे. हालांकि हंगामा के बाद पुलिस के पहुंचने के बाद कृषि विभाग के कर्मी वितरक बीज वितरण का कार्य बंद कर दिया जिससे सैकड़ों किसानों को बगैर बीज लिए मायूस होकर लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version