10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण के लिए अयोध्या रवाना हुए किसान

आत्मा द्वारा राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण मद के अंतर्गत जिले के 56 किसानों को श्री अन्न (मोटे अनाज फसलों) की वैज्ञानिक खेती, उसके उत्पाद, प्रसंस्करण एवं विपणन विषय पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, उत्तर प्रदेश वाहन-बस द्वारा भेजा गया.

जहानाबाद सदर. आत्मा द्वारा राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण मद के अंतर्गत जिले के 56 किसानों को श्री अन्न (मोटे अनाज फसलों) की वैज्ञानिक खेती, उसके उत्पाद, प्रसंस्करण एवं विपणन विषय पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, उत्तर प्रदेश वाहन-बस द्वारा भेजा गया. किसानों के दल का नेतृत्व सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रखंड हुलासगंज सुमंत कुमार दिवाकर एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रखंड रतनी फरीदपुर आदित्य प्रकाश के द्वारा किया जा रहा है.जिला कृषि पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक आत्मा संभावना के द्वारा किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच दिवसीय 27 से 31 अगस्त तक निर्धारित है. इसमें किसानों को पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाज फसलों (मिलेट्स) के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. साथ ही इसमें मिलेट्स से बनने वाले उत्पाद, उसके प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण के लिए अयोध्या जाने वाले किसानों में ललन प्रसाद, रमाकांत शर्मा, शशिभूषण कुमार, सौरव कुमार, उमेश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, शिवनारायण यादव, नीरज कुमार, अजय सिंह सहित अन्य किसान शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें