महिला पर्यवेक्षिका का अनुबंध किया गया रद्द

जिला अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय मखदुमपुर में सावित्री कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी सेविका से पैसा लेते वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिलास्तरीय जांच दल गठित की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:56 PM

जहानाबाद नगर

. जिला अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय मखदुमपुर में सावित्री कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी सेविका से पैसा लेते वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिलास्तरीय जांच दल गठित की गयी थी. जांच दल द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन एवं अनुशंसा के आलोक में डीएम द्वारा सावित्री कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका को भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दोषी पाते हुए अनुबंध समाप्त किया गया है. बताते चलें कि 21 नवम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाया गया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय मखदुमपुर के महिला पर्यवेक्षिका सावित्री कुमारी द्वारा अनाधिकृत रूप से रिश्वत लिया जा रहा था, जिसको स्वतः संज्ञान में लेते हुए डीएम द्वारा कार्रवाई की गई है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर महिला पर्यवेक्षिका सावित्री कुमारी को उक्त घटना में लिप्त पाया गया, जिसे डीएम द्वारा जिला प्रशासन की छवि को बरकरार रखते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अंतर्गत उक्त महिला पर्यवेक्षिका का अनुबंध रद्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version