19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी होने लगा है. पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है.

जहानाबाद नगर/रतनी . जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी होने लगा है. पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची में व्याप्त गड़बड़ियों को दूर करने के लिए 22 अक्तूबर तक दावा-आपत्ति मांगा गया था. दावा-आपत्ति प्राप्त होने के बाद उसका निष्पादन करते हुए शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. सदर प्रखंड के बीडीओ अनिल मिस्त्री द्वारा सदर प्रखंड के 14 पैक्स के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पा पैक्स में 2287, अमैन पैक्स में 1897, किनारी पैक्स में 1279, गोनवां पैक्स में 868, जामुक पैक्स में 1231, नौरू पैक्स में 1383, पंडूई पैक्स में 998, मांदिल पैक्स में 1093, मांदेबिगहा पैक्स में 1672, मुठेर पैक्स में 1412, लरसा पैक्स में 821, सिकरिया पैक्स में 1096, सुरूंगापुर पैक्स में 1050, सेवनन पैक्स में 1269 मतदाता हैं. यही मतदाता पैक्स चुनाव में अपने वोट से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इधर, जिले के अन्य प्रखंडों में भी पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है. जिले में तीन चरणाें में पैक्स चुनाव होना है. प्रथम चरण में सदर तथा काको प्रखंड में, तीसरे चरण में मखदुमपुर तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड में तथा पांचवें चरण में घोसी, मोदनगंज तथा हुलासगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव होना है. वहीं रतनी में भी आगामी पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी बीडीओ सह सीओ नुजहत ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर दिए गए दावा आपत्ति का निपटारा करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सूची को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है, ताकि मतदातागण सूची में अपना नाम देख सकते हैं. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर गहमा-गहमी का माहौल कायम था. पैक्स के मतदाताओं के साथ-साथ पैक्स अध्यक्ष सहित कई प्रत्याशी देर शाम तक जमे रहे जब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया तब जाकर गहमागहमी का माहौल शांत हुआ. सीओ ने बताया कि सबसे ज्यादा रतनी व कंसुआ पंचायत से दावा आपति का आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसको समय रहते निष्पादन करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. मालूम हो की रतनी प्रखंड में 14 पंचायत में सिर्फ 12 पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है. जबकि दो पंचायत में अभी समय पूरा नहीं होने के कारण एक साल बाद चुनाव होगा. 12 पंचायत के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें