एक साल में 1573 लोगों पर हुई बिजली चोरी की प्राथमिकी, 3.45 करोड़ का वसूला जुर्माना
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ विगत वित्तीय वर्ष में सालों भर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 10:55 PM
जहानाबाद सदर.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ विगत वित्तीय वर्ष में सालों भर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ गठित टीम द्वारा सालों भर शहरी एवं ग्रामीण इलाके में भी अभियान चलाया गया. प्रत्येक महीना एवरेज 125 से 130 लोगों के बीच बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया, परिणामस्वरूप विगत वित्तीय वर्ष में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 1573 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज करायी गयी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सालों भर चलाए गए बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान सबसे अधिक मामला मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने का आया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सीधा टोका फंसा कर आटा चक्की के संचालन करने का मामला भी 76 आया, जिन पर विभाग द्वारा भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया गया है.
पांच करोड़ 56 लाख का लगाया गया जुर्माना :
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान की गयी दंडात्मक कार्रवाई में विभाग ने 1573 लोगों पर पांच करोड़ 56 लाख का जुर्माना लगाया है, जिनमें विभाग को तीन करोड़ 45 लाख रुपये की वसूली भी हो गयी है. विभाग द्वारा की गई दंडात्मक कार्रवाई की वजह से विभाग को भारी-भरकम जुर्माना की वसूली हुई है जिससे राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई है.
25 हजार लोगों का काटा गया कनेक्शन :
राजस्व वसूली के लिए सघन अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली बिल जमा नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया. इस अभियान में विभाग द्वारा प्रत्येक महीना दो हजार से अधिक लोगों के कनेक्शन काटे गये. परिणामस्वरूप समय पर बिजली बिल जमा नहीं करनेवाले तथा जिन उपभोक्ताओं के पास 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया था या फिर तीन महीने तक लगातार बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे, उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये गये. परिणाम स्वरूप एक साल में 25 हजार उपभोक्ताओं का जिनके द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं किया गया था, उनका कनेक्शन काट दिया गया जिससे विभाग को राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को काफी बल मिला. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि वित्तीय वर्ष में बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया तथा 1573 लोगों पर बिजली चोरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इन लोगों पर पांच करोड़ 56 लाख का जुर्माना भी लगाया गया, जिनमें तीन करोड़ 45 लाख रुपये की वसूली हो गयी है. इसके अलावा समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 25 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया था.