धान खरीद मामले में तीन पैक्स अध्यक्षों पर गबन की प्राथमिकी
जिले के तीन पैक्स अध्यक्ष एवं उनके प्रबंधन समितियों को गबन के आरोप में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया है
जहानाबाद सदर. जिले के तीन पैक्स अध्यक्ष एवं उनके प्रबंधन समितियों को गबन के आरोप में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया है तथा तीनों पैक्स के खिलाफ संबंधित थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पैक्स अध्यक्ष जहां फरार चल रहे हैं. विदित हो कि धान खरीद में गबन करने के आरोप में जिले के बिशनपुर पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के खिलाफ 48 लाख 17 हजार 194 रुपये के गबन की प्राथमिकी घोसी थाना में दर्ज करायी गयी है. वहीं कलानौर पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ मखदुमपुर थाना में 22 लाख 52 हजार 822 तथा कल्पा थाना में सुरंगापुर भवानीचक के पैक्स अध्यक्ष पर 55 लाख 456 रुपये के गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज हो जाने के बाद तीनों पैक्स अध्यक्ष फरार हो गये हैं. वंचित हुए पैक्स के प्रबंध समिति दिख रहे हैं सक्रिय : गबन के आरोप में एक ओर जहां बिशनपुर पैक्स, कलानौर पैक्स तथा सुरंगापुर-भवानीचक पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्य चुनाव लड़ने से सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पांच वर्षों के लिए वंचित कर दिया गया है लेकिन पैक्स चुनाव के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया में वंचित हुए पैक्स प्रबंध समिति के सदस्य अपने-अपने पैक्सों में सक्रिय दिख रहे हैं और अपने-अपने समर्थक उम्मीदवारों को जीताने के लिए जोड़-घटाव करने लगे हैं. उसके लिए रात-दिन एक किए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है