रात में डीजे बजाने को ले संचालक और बराती-शरारती पर प्राथमिकी

प्रखंड के कलेर स्थित प्रताप नगर में शुक्रवार की रात्रि डीजे बजाने व नर्तकी नचाने को लेकर कलेर थाना में डीजे संचालक, बाराती एवं सराती पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलेर निवासी संजय सिंह के घर शुक्रवार को लड़की की बरात आयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:47 PM
an image

कलेर. प्रखंड के कलेर स्थित प्रताप नगर में शुक्रवार की रात्रि डीजे बजाने व नर्तकी नचाने को लेकर कलेर थाना में डीजे संचालक, बाराती एवं सराती पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलेर निवासी संजय सिंह के घर शुक्रवार को लड़की की बरात आयी थी. उस बरात में डीजे व नर्तकी की नाच थी. जिसमें बाराती एवं शरारती बैठ कर आनंद उठा रहे थे और यह कार्यक्रम रात्रि करीब 2बजे के बाद भी चलता रहा. जिसको लेकर कलेर थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला समझते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि ऐसे पूर्व से ही यह नियम चलते आ रहा है की रात्रि दस बजे से लेकर सुबह के छः बजे तक किसी भी तरह की लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करना है. लेकिन कलेर निवासी संजय सिंह के यहां एनएच किनारे कलेर सूर्यमन्दिर के समीप रात्रि दो बजे के बाद भी लाउडस्पीकर एवं नर्तकी का नाच हो रहा था, जो आदर्श आचार संहिता एवं बिहार लाउडस्पीकर नियम के बिरुद्ध था. जिसको लेकर के डीजे संचालक, बाराती एवं शराती जिनकी संख्या 30 से 40 के बीच थी इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस द्वारा रात्रि में डीजे बजाने के विरुद्ध किए गए कार्रवाई के बाद डीजे संचालकों में भय व्याप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version