वृद्ध महिला की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी
ओकरी ओपी क्षेत्र के मैना मठ मं शुक्रवार को अवैध संबंध का विरोध करने पर वृद्ध महिला को पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में स्थानीय थाने में तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है.
जहानाबाद
. ओकरी ओपी क्षेत्र के मैना मठ मं शुक्रवार को अवैध संबंध का विरोध करने पर वृद्ध महिला को पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में स्थानीय थाने में तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है. मृतक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के लिखित शिकायत पर दर्ज प्राथमिक में चौकीदार रामजीवन पासवान के अलावे उसकी पत्नी एवं मां को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि चौकीदार रामजीवन पासवान हमारे परिवार को पैसे का प्रलोभन देकर गलत धंधे में उतरना चाहता था जिसका मां विरोध करती थी. इसी क्रम में बीते दिन वह घर पहुंचा और फिर से उसे उकसाने लगा. इसी बात को लेकर जब हमारी मां ने विरोध जताया तो आरोपी चौकीदार रामजीवन एवं उसकी पत्नी एवं मां मिलकर लाठी-डंडे से मेरी मां को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में उसने दम तोड़ दिया. हालांकि जिन लोगों पर कर हत्या किये जाने का मामला दर्ज किया गया है वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है