आटा मिल संचालक सहित 14 पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाइपास कर व बिना वैध बिजली कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 14 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.
जहानाबाद सदर. बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाइपास कर व बिना वैध बिजली कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 14 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए बिजली कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के लाट, रुस्तमपुर, मनियारगंज, मखदुमपुरडीह, सरेन, सेरथुआ, कुमरडीह, सहोराक आदि गांवों में मीटर जांच अभियान चलाया गया, जहां बिजली चोरी करते हुए 14 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में अजय कुमार पर 46049, गीता देवी पर 3164, रवि बिंद पर 19907, शैलेन्द्र पांडेय पर 9917, अरुण कुमार पर 23012, गिरजा देवी पर 59918, नंदलाल गुप्ता पर 64490, असफाक आलम पर 176378, चंद्रकांत कुमार पर 168335, ऊषा राय पर 128122, सतीश कुमार पर 166056, सन्नी कुमार पर 152349, पिंकी देवी पर 3726 एवं नागेंद्र शर्मा पर 6736 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मुकेश कुमार यादव, अजीत कुमार, ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य बिजलीकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है