15 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग के मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.
जहानाबाद सदर/रतनी. बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग के मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के बिजलीपुर, अलुआबिगहा, महाबलीपुर, निमियाबिगहा एवं खेतान लेन में मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए 15 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में राजेंद्र यादव पर 50260, कामेश्वर यादव पर 10599, अशोक कुमार पर 17025, ऊषा देवी पर 4640, बालमिंतर देवी पर 6162, रूबी देवी पर 15720, कुसुम देवी पर 13371, पुष्पा देवी पर 24939, रामानुज प्रसाद पर 19258, गणेश प्रसाद पर 31644, मुंद्रिका प्रसाद पर 14781, राजेन्द्र यादव पर 68442, सुग्रीव यादव पर 29339, विवेकानंद सिंह पर 165960 एवं बच्ची देवी पर 198569 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार निराला, कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार, शैलेश कुमार, अनिता कुमारी सहित अन्य विद्युतकर्मी थे. वहीं रतनी के परसबिगहा थाना क्षेत्र के गौरापुर गांव में बिजली चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है