आटा मिल संचालक सहित 16 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद सदर. बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाइपास कर एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 16 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.
जहानाबाद सदर. बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाइपास कर एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 16 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सोलहंडा, काजीचक, लालमानचक, कोइली, अहियासा, नोसहराचक आदि गांवों में मीटर जांच अभियान चलाया गया जहां बिजली चोरी करते हुए 16 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गए लोगो में अजीत कुमार पर 268828, मुरारी प्रसाद पर 10155, कोसीला देवी पर 24982, अजय राम कुमार पर 17584, उमेश कुमार पर 84564, इंद्रजीत कुमार सुधाकर पर 38078, राज कुमार पर 36946, प्रेम प्रकाश पर 29339, मंगल माली पर 22679, उपेन्द्र प्रसाद पर 20454, नागेंद्र प्रसाद पर 23604, राजनंदन महतो पर 23907, बाबूलाल महतो पर 24406, अनिल प्रसाद पर 29309, तपेश्वर प्रसाद गुप्ता पर 25354 सहित अन्य पर जुर्माना व प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
काको में शराब के नशे में दो लोग गिरफ्तार
काको. एसपी के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह से शराब के नशे में झूमते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि गश्ती के क्रम में बीबीपुर गांव के समीप से बरावां गांव निवासी राकेश कुमार तथा भदसारा निवासी अरुण पंडित को हंगामा मचाते पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है