5 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग के मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.
जहानाबाद सदर.
बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग के मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बिजली कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सकरोड़ा, खालिसपुर, सलारपुर, खिदरपुरा, बाजार टाली एवं रामानंद नगर में मीटर बाइपास जांच अभियान चलाया गया, जहां बिजली चोरी करते हुए 15 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में सूरज शर्मा पर 67472, मिथलेश शर्मा पर 42142, पंकज शर्मा पर 44514, रामप्रवेश शर्मा पर 17963, सुरेश सिंह पर 33526, तसलीम निगार पर 22764, सलाउद्दीन पर 21465, दुर्गा चौधरी पर 27244, राजबली मियां पर 17431, बालेश्वर यादव पर 58684, शोभा देवी पर 85542, शिवगोविंद यादव पर 20043, तेतरी देवी पर 30747, विनेश्वर यादव पर 15437 एवं सतीश कुमार पर 180867 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है. छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता अनिता कुमारी, रौशन जमाल, कृष्ण कन्हैया, नवीन कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है