घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने के मामले में डेयरी संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में नियम के विपरीत खाद्य सामग्री के निर्माण करने वाले डेयरी संचालक के प्रतिष्ठान में छापेमारी के तीन दिन बाद आखिरकार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:54 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में नियम के विपरीत खाद्य सामग्री के निर्माण करने वाले डेयरी संचालक के प्रतिष्ठान में छापेमारी के तीन दिन बाद आखिरकार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शिकायतकर्ता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में सोनू राज डेयरी के मालिक सहबाजपुर निवासी सत्येंद्र कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताते चलें कि छापेमारी के दो दिन बाद भी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने के पीछे शिकायत में तकनीकी खामियां एवं साक्ष्य का अभाव बताया जा रहा था. जबकि सोनू राज डेयरी से दो दर्जन से ऊपर घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करते सिलेंडर जब्त किये गये थे. बताते चलें कि जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा दोनों को सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने धावा दल का गठन किया था. गठित जांच दल ने शहर के अलावा विभिन्न जगहों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं दुकानों का निरीक्षण किया था जिसमें होटल, मिठाई कारखाना में खाद्य एवं अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जांच की गई थी. अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं श्रम परिवर्तन पदाधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा जांच किया गया. निरीक्षण के क्रम में सोनू राज डेयरी से धावा दल ने 28 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन प्राथमिकी में 18 सिलेंडर का ही जिक्र किया गया है. जांच के क्रम में धावा दल ने यह पाया था कि निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रतिष्ठान में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी एवं गंदगी के बीच मिठाई का निर्माण किया जा रहा था. इसके बाद खाद्य निरीक्षक द्वारा मिठाई का कुछ सैंपल एवं नमूने को संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version