24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाईपास कर एवं बिना वैध विद्युत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.

जहानाबाद सदर. बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाईपास कर एवं बिना वैध विद्युत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता ज्योति प्रकाश पटेल के नेतृत्व में लड़ौआ पासी टोला में मीटर जांच अभियान चलाया गया जहां बिजली चोरी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में पूनम कुमारी पर 18216, राजू चौधरी पर 22652 एवं दिलीप चौधरी पर 14202 रूपए का जुर्माना लगाते हुए मखदुमपुर थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है.

तीन शराब तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार

हुलासगंज. तीर्रा पंचायत अंतर्गत बनवरिया महादलित टोला में 12 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा गया जिले के कुड़वा गांव के दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वहां देसी शराब बनाकर कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जिसमें 12 लीटर देसी शराब के साथ बनवरिया महादलित टोला के निवासी दिलीप मांझी, सुखारी मांझी और प्रमोद मांझी को शराब के धंधे में लिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब पीकर हंगामा कर रहे गया जिले के कुड़वा गांव के ललन बिन्द और संजय यादव को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए तीन शराब तस्करों और दो शराबियों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें