संपत्ति विवाद में साढ़ू के बीच हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
कल्पा थाना क्षेत्र के बड़ी कल्पा में संपत्ति विवाद में साढू के बीच मारपीट हुई. इस संदर्भ में एक पक्ष के दयानंद विश्वकर्मा ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मेरी सास के द्वारा छोटी बेटी को चल एवं अचल संपत्ति लिख दिया गया जो फेकन मिस्त्री दूसरी शादी करके वर्षों छोड़कर रामदेवचक में रहते हैं.
जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के बड़ी कल्पा में संपत्ति विवाद में साढू के बीच मारपीट हुई. इस संदर्भ में एक पक्ष के दयानंद विश्वकर्मा ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मेरी सास के द्वारा छोटी बेटी को चल एवं अचल संपत्ति लिख दिया गया जो फेकन मिस्त्री दूसरी शादी करके वर्षों छोड़कर रामदेवचक में रहते हैं. फेकन मिस्त्री एवं उनके परिवार के द्वारा घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया गया तथा ईंट-पत्थर से मारपीट करने लगे जिससे मैं एवं मेरी बेटी, बहू जख्मी हो गयी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब गांव के लोग झगड़ा छुड़ाने आये तो उनके साथ भी मारपीट किया एवं उनका लॉकेट छीन लिया. इधर, दूसरे पक्ष के फेकन मिस्त्री ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि उनका ससुराल कल्पा में है. पत्नी रश्मि देवी दो बहन थी, मेरे ससुर का कोई लड़का नहीं है, इसलिए उनके पूरे संपत्ति का अधिकार दोनों बहनों का है. छोटी बहन के पति दयानंद विश्वकर्मा एवं उनके बेटे के द्वारा मुझे धमकी दी गयी थी जिसका रिकॉर्ड मेरे पास है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि 10-15 दिनों से समझौता के लिए आ रहे थे, लेकिन ये लोग नहीं मान रहे थे और बाद में आपसी झंझट करके मारपीट कर जख्मी कर दिया. सूचक ने कहा है कि चंद्रशेखर महतो एवं उनके पूरे परिवार और दयानंद विश्वकर्मा एवं उसके पूरे परिवार ने मिलकर ईंट-पत्थर लाठी, डंडे, रॉड से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है