फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी लेने वाली चार शिक्षिकाओं के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी

्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत चार शिक्षिकाओं के खिलाफ फर्जी कागजात के आधार पर सेवा प्राप्त करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:46 PM
an image

घोसी.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत चार शिक्षिकाओं के खिलाफ फर्जी कागजात के आधार पर सेवा प्राप्त करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. डीपीओ स्थापना द्वारा घोसी थानाध्यक्ष को पत्र लिख कर इन शिक्षिकाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर की प्रखंड शिक्षका बबीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर की प्रखंड शिक्षिका ममता कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गराईबिगहा की पंचायत शिक्षिका सुनीता कुमारी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर की प्रखंड शिक्षिका पल्लवी कुमारी शामिल हैं. डीपीओ द्वारा लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि बबीता कुमारी जो कि घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज की रहने वाली हैं. उसने बी-टेट का जो प्रमाण पत्र दिया था उसमें पिता का नाम रामेश्वर प्रसाद था जो कि उनके अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व सक्षमता आवेदन से मैच नहीं करता है. वहीं ममता कुमारी जो कि गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सीडी कॉलोनी की रहने वाली है. उसके बी-टेट सर्टिफिकेट में पिता का नाम मुकेश प्रसाद अंकित था. जबकि अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं सक्षमता आवेदन में पिता का नाम वीरेंद्र प्रसाद अंकित था. सुनीता कुमारी जो कि घोसी थाना क्षेत्र के नगवां गांव की रहने वाली है. उनके बी-टेट सर्टिफिकेट में पिता का नाम केदारनाथ प्रसाद था. जबकि अन्य प्रमाण पत्रों में पिता का नाम नरेश सिंह अंकित है. वहीं पल्लवी कुमारी जो कि घोसी थाना क्षेत्र के रत्तुबिगहा की रहने वाली है. उनका प्रमाण पत्र गलत पाया गया है. ऐसे में इन शिक्षिकाओं द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर नियोजित शिक्षक की सेवा प्राप्त कर लाभ लेने, सरकारी राशि का गबन करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version