15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्षणबिगहा हत्याकांड में दो को भेजा गया जेल, छह पर प्राथमिकी दर्ज

बेलागंज के लक्षणबिगहा गांव में जहानाबाद के मखदुमपुर के मकरपुर के युवक गौरव की हत्या के बाद मौके से गिरफ्तार दो आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बेलागंज (गया).

बेलागंज के लक्षणबिगहा गांव में जहानाबाद के मखदुमपुर के मकरपुर के युवक गौरव की हत्या के बाद मौके से गिरफ्तार दो आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृत युवक के पिता ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि मंगलवार की देर रात ओमप्रकाश यादव के बीस वर्षीय बेटे गौरव कुमार की हत्या बेलागंज थाना क्षेत्र के लक्षणबिगहा गांव में लोगों ने पीट-पीट कर कर दी थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उक्त गांव निवासी अशोक राम के घर से युवक का शव बरामद किया था. मौके से पुलिस ने गृह स्वामी अशोक राम एवं उसके भतीजे पंकज कुमार को गिरफ्तार किया था. इसके उपरांत मृत युवक के पिता ओमप्रकाश यादव ने छह लोगों को खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार दो लोगों के अलावा नीरज कुमार, श्यामनंदन कुमार, सुबोध कुमार प्राणपुर, पिंटू कुमार, कृष्णा यादव गंगोबिगहा मखदुमपुर को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार नामजद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. वहीं शेष नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जानलेवा हमला करने का आरोपित गिरफ्तार : काको.

पाली थाने की पुलिस ने महादेवपुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति सिद्धेश्वर यादव बताया जाता है. मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर मारपीट सहित जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उक्त व्यक्ति की तलाश में लगी थी, जहां गुप्त सूचना मिली कि वह गांव पर देखा जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर उसे गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें