देवनंदनबिगहा गांव के पास हुई गोलीबारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

शकुराबाद थाना क्षेत्र के देवनंदनबिगहा गांव स्थित पुल के समीप गोली मारकर घायल किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:24 PM

रतनी.

शकुराबाद थाना क्षेत्र के देवनंदनबिगहा गांव स्थित पुल के समीप गोली मारकर घायल किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक सह घायल दीपक कुमार ने उल्लेख किया है कि मैं शुक्रवार की देर रात उत्तरापट्टी गांव से ट्रैक्टर चलाकर पैदल अपने गांव आ रहा था तभी जैसे ही गांव के समीप पुल के पास पहुंचा तभी पूर्व से एक उजला अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग पीछे से आये और मुझ पर तीन-चार राउंड फायर कर दिये जिससे मैं लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया. हालांकि गोलीबारी की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे और मुझे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गये जहां मुझे प्राथमिक उपचार कराये जाने के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. उसने यह भी उल्लेख किया है कि गांव के ही सुनील मास्टर व युगल किशोर के द्वारा कुछ दिन पूर्व धमकी दिया गया था कि तुझे जान से मार देंगे, इसके बावजूद मैं उस धमकी को नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद उपरोक्त लोगों ने मुझे जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की.

इधर, थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version