चार आटा मिल संचालक सहित 22 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 22 लोगों को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:00 PM

जहानाबाद सदर. बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है. विभाग ने मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 22 लोगों को पकड़ा है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सहायक अभियंता निशांत कुमार के नेतृत्व में सोनवा, साहोबिगहा, अहियासा में आटा मिल संचालक एलटीआईएस उपभोक्ता के परिसर में लगे मीटर की जांच की गई, जहां पाया गया कि मीटर के पूर्व टेपिंग कर मिल का संचालन किया जा रहा है, जिसके विरुद्ध सहायक अभियंता ने शशि रंजन कुमार पर 181956, नीरज कुमार पर 251489, सुरेंद्र प्रसाद पर 173203, यदु पासवान पर 178987 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. इसके अलावा नोनही, ईरकी, कचनामा, पथरा आदि गांवों में मीटर जांच अभियान चलाया गया, जहां बिजली चोरी करते हुए 18 लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में सेराजउद्दीन पर 24800, कमलेश दास पर 36407, शियाप्रसाद शरण पर 31783, राज कुमार पासवान पर 24248, सुनील पासवान पर 33658, धीरज कुमार पर 19122, ब्रजेश्वर कुमार पर 21745, अर्जुन चौधरी पर 26210, विकास कुमार पर 7290, राज कुमार पर 20314, रामविनय सिंह पर 5690, ज्योति देवी पर 15556, शैलेश कुमार पर 29300, राजीव पर 5570, दिलीप पासवान पर 50556 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए विभिन्न थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version