घोसी में बिजली चोरी में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ की गयी छापेमारी में तीन व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:13 PM

घोसी. प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ की गयी छापेमारी में तीन व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. इस सिलसिले में सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मखदुमपुर के राहुल कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि शुक्रवार को एक टीम का गठन कर छापामारी किया गया जिसमें डहरपुर गांव के राजकुमार अवैध रूप से बिना कोई वैद्य बिजली सम्बद्ध के बिजली उर्जा की चोरी की जा रही थी जिसे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को 348486 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है. इसके अलावा डहरपुर गांव के अवधेश कुमार पर 348486 रुपये एवं धुरियारी गांव के निवास शर्मा पर 522729 रुपये अवैध रुप से बिना कोई वैद्य विद्युत सम्बद्ध के विद्युत चोरी कर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को राजस्व की क्षति दिया गया है. छापेमारी दल में सहायक बिजली अभियंता (एसटीएफ) के रंजीत कुमार, सहायक बिजली अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मखदुमपुर के राहुल कुमार, कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा घोसी के शैलेश कुमार, सारणी पुरुष मो जसीम उद्दीन व मानव बल नीतीश कुमार समेत बिजली मिस्त्री शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version