गोलीबारी के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कंपलेक्स के समीप दो दिन पूर्व सरेशाम हुई गोलीबारी के मामले में नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कंपलेक्स के समीप दो दिन पूर्व सरेशाम हुई गोलीबारी के मामले में नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के लिखित शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 24 अक्तूबर की रात करीब 8 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास गोली चलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस दल को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया और मैं भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. छानबीन के क्रम में किसी भी व्यक्ति के द्वारा गोली चलने के बारे में खुलकर नहीं बताया जा रहा था और न ही किसी व्यक्ति द्वारा घटना के संबंध में शिकायत की गयी. काफी खोजबीन किया लेकिन किसी प्रकार का खोखा घटनास्थल के समीप से नहीं मिला. घटनास्थल से गोली चलने के संबंध में कोई साक्ष्य क्षेत्र में नहीं मिल पाया लेकिन घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. दबे जुबान से जानकारी मिल रही थी कि इंडोर स्टेडियम के समीप तीन-चार राउंड गोली चली है जिसमें करीब एक दर्जन संख्या में लोग शामिल थे, जिनका सत्यापन पुलिस द्वारा किया जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में 27 अक्तूबर को घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान चलाया गया. इसी क्रम में स्पोर्ट्स कंपलेक्स के चहारदीवारी से सटे मुख्य सड़क से पहले नाली से सटे घास में एक 8 एमएम, दूसरा 7.65 दो खोखा समेत दो खोखा बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है