बाइक सवार को धक्का मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
शकुराबाद थाना क्षेत्र के तुलसीबिगहा गांव के समीप एक सप्ताह पूर्व स्कॉर्पियो गाड़ी के द्वारा बाइक सवार को धक्का मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में दिये गये अपने आवेदन में घायल नोआवां गांव निवासी कामाख्या नारायण ने उल्लेख किया है कि मैं भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत हूं.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के तुलसीबिगहा गांव के समीप एक सप्ताह पूर्व स्कॉर्पियो गाड़ी के द्वारा बाइक सवार को धक्का मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में दिये गये अपने आवेदन में घायल नोआवां गांव निवासी कामाख्या नारायण ने उल्लेख किया है कि मैं भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत हूं. 8 दिसंबर को अपने भतीजा रवि कुमार के साथ अपने गांव नोआवां से जहानाबाद जा रहा था, तभी पीछे से सलारपुर गांव निवासी सत्यम कुमार ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से मुझे ठोकर मार दिया, जिसमें मेरे कमर के नीचे की हड्डी एवं दाहिना पैर टूट गया तथा मेरा भतीजा रवि कुमार को भी काफी चोटें आईं. ठोकर मारने के बाद चालक मुझे वहीं घायल छोड़ गाड़ी लेकर भाग गया. आसपास के लोग जूटे और मुझे इलाज के लिए जहानाबाद अस्पताल भेजा. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल, रेफर काको. बीबीपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गयया, जिसे इलाज के लिये पटना के एम्स ले जाया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबीपुर गांव निवासी मो कामरान तथा मो प्रिंस अपनी बाइक पर सवार होकर काको बाजार की तरफ जा रहा था जहां बीबी कमाल के दरगाह के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें बाइक पर सवार कमरान तथा प्रिंस बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घटना में शामिल दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक से भाग निकला. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है