17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरहारा में विवाहिता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज

शकुराबाद थाना क्षेत्र के मुरहारा गांव में बीते शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के मुरहारा गांव में बीते शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका प्रमिला कुमारी के भाई सह गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत मंडई गांव निवासी धर्मेंद्र दास के आवेदन पर पति उपेंद्र दास ससुर शिवबचन दास सहित 6 लोगों के विरुद्ध गला दबाकर हत्या कर दिये जाने तथा साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को धान के खेत में छुपा कर रखने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरी बहन की शादी जून 2022 में हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन बीते कुछ दिन पहले दहेज दरिंदों के द्वारा 50 हजार रुपये की मांग किया गया जिसको हम लोगों के द्वारा दिया गया था. इसके बाद उपरोक्त लोगों के द्वारा पुनः एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

हुलासगंज. एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में विभिन्न स्थानों से दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार छत्रुबिगहा गांव के निवासी विनोद यादव और डिहुरी के निवासी बौधु मांझी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें