जहानाबाद नगर.
जिले के तीन पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक के खिलाफ गबन से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इन पैक्सों द्वारा सीएमआर जमा नहीं कराया गया था, जो चावल उपलब्ध कराना था वह नहीं कराया तथा जांच में यह पाया गया कि इसके एवज में जो धान पैक्स के पास उपलब्ध होना चाहिए था, वह उपलब्ध नहीं पाया गया. ऐसे में इन पैक्सों पर गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. इस संबंध में डीसीओ द्वारा संबंधित बीसीओ को निर्देश दिया गया है. बताया गया कि कलानौर पैक्स अध्यक्ष झूलन यादव तथा प्रबंधक, ओकरी पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा तथा प्रबंधक कुंदन कुमार, सुरूंगापुर पैक्स अध्यक्ष नितेश शर्मा प्रबंधक मुरारी कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. डीसीओ द्वारा बताया गया कि कलानौर पैक्स को 70.11 एमटी, ओकरी पैक्स को 120.91 एमटी तथा सुरूंगापुर पैक्स को 143.20 एमटी सीएमआर जमा कराना था जो नहीं जमा कराया गया है. ऐसे में तीनों पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संबंधित बीसीओ को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है