अरवल
. जिले के सदर अस्पताल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. अस्पताल में दिखाने आये मरीज इधर-उधर भागने लगे. वहीं भर्ती मरीज के परिजन के बीच संशय की स्थिति बन गयी. मंगलवार को अपराह्न 4.45 के बाद अस्पताल के 23 नंबर कमरे से धुआं निकलते लोगों ने देखा, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को किसी ने कॉल किया. बगल में ही अग्निशमन का कार्यालय है जहां से बड़ी गाड़ी आकर आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉटसर्किट बताया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एसी ब्लास्ट किया है, उसके बाद आग लगी है. 23 नंबर कमरे में ओपीडी का लैपटॉप रखा जाता था लेकिन दूसरे शिफ्ट में ओपीडी नहीं चल रहा था और पहली शिफ्ट के ओपीडी के लैपटॉप और चार्जर रखा जाता है, जहां पर एसी ब्लास्ट हुआ और आग लग गयी. हालांकि कोई कमरे में नहीं था, जिसके कारण किसी को नुकसान नहीं हुआ और अन्य ओपीडी भी बंद था, जिसके कारण मरीज नहीं थे, यही घटना अगर एक बजे तक होती, तब बड़ी घटना हो सकती थी जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है. सदर अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय पहुंच कर अगलगी से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा कहा अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग लगने का कारण क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है